राज्यस्पोर्ट्स

पांच वर्ष के लिए क्यों बैन हुई ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ब्रियाना मैकनील

स्पोर्ट्स डेस्क : एंटी-डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए ओलंपिक 100 मीटर गोल्ड विजेता ब्रियाना मैकनील पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने इसकी जानकारी दी है. मैकनील को इस वर्ष जनवरी में पहली बार एंटी-डोपिंग के नियमों का पालन नही करने के लिए निलंबित किया गया था.

ये भी पढ़े :क्यों सस्पेंड हुई वर्ल्ड चैंपियन ब्रियाना मैकनील, जानें क्या है वजह

ब्रियाना पर पांच वर्ष का प्रतिबंध अगस्त 2020 से लागू होगा. 2016 रियो ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीत चुकीं ब्रियाना ने किसी भी बैन पदार्थ के लिए पॉजिटिव निकलने से मना किया है.

मैकनील पर इससे पहले भी लगातार तीन ड्रग्स टेस्ट मिस करने के लिए एक वर्ष का प्रतिबंध लगा है. एआईयू ने बोला है कि मैकनील ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (सीएस) में अपील की है और इस पर सुनवाई 23 जुलाई से खेले जाने वाले ओलंपिक से पहले होगी.

2016 रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता 29 साल की मैकनील 2013 में विश्व विजेता भी रह चुकी हैं. वो 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाई थीं. तब उन पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा था, क्योंकि 12 महीने के अंदर उनके तीन ड्रग टेस्ट मिस हुए थे.

 

Related Articles

Back to top button