अन्तर्राष्ट्रीय

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 24.74 करोड़ के पार

वाशिंगटन: वैश्विक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 24.74 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 50.1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7.10 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

बुधवार की सुबह अपने लेटेस्ट अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक मामले 247,447,923, मरने वालों की संख्या 5,011,786 और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 7,106,345,390 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों 46,140,509 और 748,173 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,296,237 मामलों के साथ दूसरे और ब्राजील 21,814,693 संक्रमणों के साथ तीसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (9,174,077), रूस (8,455,232), तुर्की (8,0361,636), फ्रांस (7,272,516), ईरान (5,944,599), अर्जेंटीना (5,289,945), स्पेन (5,016,968), कोलंबिया (5,003,977), इटली (4,777,614), जर्मनी (4,634,836), इंडोनेशिया (4,245,373), मैक्सिको (3,808,205), यूक्रेन (3,093,661) और पोलैंड (3,034,668) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (607,922), भारत (458,880), मैक्सिको (288,464), रूस (236,462), पेरू (200,276), इंडोनेशिया (143,457), यूके (141,390), इटली (132,161), कोलंबिया (127,311), ईरान (126,616), फ्रांस (118,720) और अर्जेंटीना (115,989) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button