उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला! लगेगी ‘ग्राम चौपाल’, ग्रामीणों की सुनी जाएगी बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्राम विकास विभाग ने गांव की समस्या के समाधान के लिए हर शुक्रवार को ‘ग्राम चौपाल'(Gram Chaupal) लगाने का फ़ैसला किया है। इसकी शुरुआत राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे। मौर्य ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर आमजन की बात सुनने और समस्या का समाधान करने के लिए ग्राम चौपाल शुरू करने का निर्णय लिया है। बता दें कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को तरह- तरह की समस्या रहती है। लेकिन अपनी समस्या को बताने और समाधान के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है। नई व्यवस्था ने ऐसे लोगों को लाभ मिलेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम विकास विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया कि प्रत्येक शुक्रवार ग्राम विकास विभाग ग्राम चौपाल करेगा। इसी ट्वीट में मौर्य ने कहा कि काशी के लाड़ले सांसद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र बाबा विश्वनाथ जी के धाम काशी (वाराणसी) से 30 दिसंबर, शुक्रवार को होगा श्रीगणेश। चौपाल में रहूंगा मौजूद। गांव की समस्या-गांव में समाधान।

Related Articles

Back to top button