उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

योगी सरकार का महिला शिक्षकों के लिए अजीब फरमान, सिर्फ साड़ी पहनकर आओ स्कूल

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, दरअसल यहां अब महिला शिक्षिकाओं (Female Teachers) के लिए एक अनोखा फरमान निकला है। जी हाँ, यहां सरकारी स्कूल कि शिक्षिकाओं को साडी (Saari) पहन कर ही अब से स्कूल आना होगा।

गौरतलब है कि, UP बोर्ड के स्कूलों में शिक्षिकाओं पर साड़ी पहनकर आने का दबाव बनाने का मामला अब जोर-शोर से तूल पकड़ रहा है। वहीं अब अनेकों शिक्षक नेताओं ने फैसले को लोकतंत्र विरोधी बताया है। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ ने मामले को DIOS के समक्ष उठाया है।

प्राप्त ख़बरों के अनुसार, मामले पर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह का आरोप है कि, जिले के कतिपय विद्यालयों द्वारा शिक्षिकाओं पर साड़ी पहनकर आने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में जिला मुख्यालय व स्योहारा क्षेत्र के विद्यालय शामिल हैं।

मामले बाबत अब शिक्षिकाओं ने संघ पदाधिकारियों से शिकायत की है। जिसके चलते संघ प्रतिनिधि मंडल ने DIOS के समक्ष यह प्रकरण उठाया है। फैसला लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। मामले में विद्यालयों को जरुरी हिदायत जारी करने की भी मांग की है।

Related Articles

Back to top button