छत्तीसगढ़राज्य

युवाओं को हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्ली: भारत आज 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर के मंच से प्रदेशवासियों के लिए विभिन्न घोषणाएं की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी युवाओं को अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस सरकार ने सरकार में आने से पहले शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. सीएम ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली. इसके बाद सीएम ने ट्वीट के माध्यम से बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रदेश के बेरोजगारों को अगले वित्तीय वर्ष से हर महीने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करता हूं.”

Related Articles

Back to top button