इंटर पास स्टूडेंट्स ले सकेंगे सीधे MBA में एडमिशन
इंटीग्रेटेड एमबीए पांच साल का होगा। इस तरह स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने में पांच साल लगेंगे पर ग्रेजुएशन के बाद उन्हें एडमिशन के लिए दोबारा जद्दोजहद नहीं करनी होगी।
लुगमैट-2016 के कोऑर्डिनेटर प्रो. अरविंद मोहन ने बताया कि एडमिशन फॉर्म 31 मार्च तक विवि की वेबसाइट www.mbaadmitlu.education और www. lkouni.ac.in पर जाकर भरे जा सकते हैं।
प्रो. अरविंद मोहन के अनुसार इस पाठ्यक्रम का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एक बार दाखिले के बाद दोबारा उन्हें किसी दूसरे टेस्ट से नहीं गुजरना होगा।
बीबीए आईबी, बीबीए एमएस और बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रमों के दाखिले भी लुगमैट के आधार पर ही किए जाएंगे।
एमबीए में होंगी 60 सीटें
एडमिशन फॉर्म की फीस सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये निर्धारित की गई है।
आवेदन फीस अभ्यर्थी ऑनलाइन, डेबिट-क्रेडिट कार्ड आदि से भी भर सकते हैं। अभ्यर्थी को विवि की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चालान जेनरेट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना होगा, जिसे आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं में जमा किया जाएगा।
इंटीग्रेटेड एमबीए पाठ्यक्रम में 60 सीट होंगी। बीबीए, बीबीए आईबी और बीबीए एमएस में 60 सीटें होंगी। बीकॉम ऑनर्स में 100 सीटें होंगी। ज्यादा आवेदन की स्थिति में दाखिले लुगमैट की मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।