टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

केरल: 3 साल के बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि, भारत में अब तक 42 मामले

केरल: केरल में एक 3 वर्षीय बच्चा कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया है. उसने हाल में ही इटली की यात्रा की थी. बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं जम्मू कश्मीर में भी कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज की पुष्टि हुई है. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 42 हो गई है.

एर्नाकुलम जिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एन.के. कुट्टप्पन ने बताया, ‘बच्चा अपने माता-पिता के साथ इटली से 7 मार्च को कोच्चि पहुंचा था. एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बच्चे के माता-पिता मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में हैं.’

इससे पहले रविवार को केरल में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए थे. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने रविवार को कहा था, ‘कोरोना वायरस के 5 नए पॉजिटिव मामलों को यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. हाल ही में तीन लोग इटली से लौटे थे. पतनमथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हुई है.’

उन्होंने कहा था कि हम उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहे हैं सभी मरीजों का इलाज चल रहा हैं. दूसरे देशों से आने वाले लोगों की यह ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि वो जब भारत पहुंचे तब अपना मेडिकल चेकअप करवाएं. इसके अलावा तमिलनाडु में भी एक कोरोना वायरस पॉजिटिव एक व्यक्ति की पहचान की गई थी.

Related Articles

Back to top button