जावड़ेकर ने सलाह लेने के लिए की स्मृति ईरानी से मुलाकात
एजेंसी/ नई दिल्ली : मोदी सरकार में एक दिन पहले ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय में बहाल हुए पूर्व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कपड़ा मंत्री और पूर्व एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जावड़ेकर ने कहा कि हमने कई मसलों पर बात की। मैंने उनसे सलाह ली। मैं उनके काम को आगे बढ़ाऊंगा।
जावड़ेकर से मिलने के बाद ईरानी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए जावड़ेकर को नए मंत्रालय के लिए बधाई दी और कहा कि मंत्रालय में दो साल बिताए है, जिसमें अधिकारियों ने मेरी मदद की है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कई कदम उठाए। अब प्रकाश जी इसे संभालेंगे। ईरानी ने मोदी सरकार में शामिल हुए एक और मंत्री संतोष गंगवार को भी बधाई दी।
इरानी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे वो टेक्सटाइल मिनिस्ट्री का कार्यभार भी बेहतर तरीके से संभाल सकेंगी। बता दें कि मोदी सरकार में जावड़ेकर अकेले ऐसे मंत्री है, जिन्हें प्रोमोशन दिया गया है।