ज्ञान भंडार
दाल की बढ़ी कीमत के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार: राधामोहन सिंह
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- बिहार : पटना. केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि दाल की बढ़ती कीमत के लिए बिहार सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में बिहार में दाल का उत्पादन कम हुआ है। राज्य में दाल की बढ़ी कीमत के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। राधामोहन ने कहा कि कृषि मंत्रालय और खाद्य आपूर्ति विभाग ने बिहार सरकार को 6 पत्र लिखा, लेकिन राज्य सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया।
बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया, जिसके चलते यहां दाल के दाम आसमान छू रहे हैं।
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि बिहार सरकार दाल पर राजनीति कर रही है। नीतीश जमाखोरों के साथ मिलकर कीमत बढावा रहे हैं और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
बिहार सरकार चाहे तो अपना स्टॉक निकाल सकती है। दिल्ली में 120 रुपए किलो दाल बिक रही है, जिस राज्य की सरकार ने केंद्र के साथ सहयोग किया वहां दाल की कीमत 120 और 140 रुपए प्रति किलो है।