दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) एक बार फिर आमने-सामने हैं। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने ऐंटी करप्शन ब्यूरो को चुनौती दी है कि वह सिसोदिया को गिरफ्तार करके दिखाए। जानकारी के मुताबिक, सिसोदिया पर अपने रिश्तेदारों को दिल्ली सरकार के विज्ञापनों का ठेका दिलवाने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद इस मामले में एसीबी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एसीबी प्रमुख एम के मीणा ने बताया कि उन्होंने शिकायत की जांच के निर्देश दिए हैं। इस बारे में दिल्ली के सूचना एवं प्रचार निदेशालय को नोटिस भेजा गया है। अपनी सरकार का बचाव करते हुए आप के प्रवक्ता आशुतोष ने एख न्यूज चैनल के साथ बातचीत में एसीबी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर एसीबी यह साबित कर देती है कि विज्ञापनों के लिए ठेका दिए जाने में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो वह सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। आशुतोष ने कहा, ठेका दिए जाने में किसी तरह का पक्षपात नहीं किया गया है और ना ही किसी विशेष एजेंसी को ही ध्यान में रखा गया। आप सरकार ने सभी नियमों का पालन किया है। इसलिए एसीबी क्यों, सीबीआई को जांच करने दीजिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एसीबी प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर काम कर रही है।