छत्तीसगढ़राज्य

नारायणपुर: पुलिस कप्तान ने सड़क निर्माण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण

नारायणपुर: पुलिस कप्तान गिरिजा शंकर जायसवाल ने छोटेड़ोंगर थाना क्षेत्रांतर्गत छोटेड़ोगर से मड़ोनार तक निमार्णाधीन सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। सड़क निर्माण का जायजा लेने के बाद जायसवाल मड़ोनार, होड?ार और तुरूसमेटा के ग्रामीणों से मिलने पहुंचे जहां उन्होने उनकी कुशलक्षेम और सड़क निर्माण से संबंधित जानकारी व उनकी राय जानी।

इसके बाद जायसवाल चमेली गांव के माटी त्यौहार में शामिल होकर पूजा-अर्चना किये, पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों को पुलिस बल के माध्यम से सुरक्षा, विकास और विश्वास का भरोसा दिलाने चमेली के ग्रामीणों से मिलकर बात की तथा उनके समस्याओं को जाना। पुलिस अधीक्षक को उनके टीम सहित पहली बार अपने गांव की माटी त्यौहार में शामिल पाकर चमेली के ग्रामीण अत्यंत खुश हुए तथा ग्रामीणों में विश्वास की भावना का विकास हुआ।

आकस्मिक निरीक्षण एवं सुदुरवर्ती क्षेत्रों की प्रवास के दौरान पुलिस अधीक्षक जायसवाल के साथ नीरज चन्द्राकर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), अनुज कुमार (एसडीओपी, नारायणपुर), उन्नती ठाकूर (उप पुलिस अधीक्षक, अजाक एवं मुख्यालय), अभिषेक पैकरा (एसडीओपी, छोटेड़ोंगर), दीपक साव (रक्षित निरीक्षक, नारायणपुर) एवं अजय सोनकर (थाना प्रभारी छोटेड़ोंगर) उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button