उत्तर प्रदेश

‘अजात शत्रु अवार्ड’ से सम्मानित हुआ सीएमएस छात्र

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के कक्षा-10 के दिव्यांग छात्र श्रेयांश त्रिवेदी को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योग्यता हेतु राष्ट्रीय स्तर पर ‘अजात शत्रु अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है, साथ ही रु. 11,000/- के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अभी हाल ही में पटना में आयोजित 17वीं बिहार अवार्ड सेरेमनी में श्रेयांश को उनकी असाधारण योग्यता हेतु सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि श्रेयांश की बैडमिन्टन खेल में बेहद रूचि है और राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान बैडमिन्टन में उसकी असाधारण योग्यता को स्वतः ही प्रमाणित करता है। श्रेयांश उत्तर प्रदेश का अकेला खिलाड़ी है जिसने पैरा एशियन गेम्स एवं स्विटजरलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स पैरा चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। विश्व स्तरीय खिलाड़ी होने के नाते श्रेयांश को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह 30,000 रूपये की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जा रही है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है। सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारने में अग्रणी रही है तथापि आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता ‘एक्स्पो’ का आयोजन किया जाता है जिसमें देश-विदेश के छात्र खिलाड़ियों का एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारने व तराशने का अवसर प्राप्त होता है।

Related Articles

Back to top button