International News - अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका, कई लोगों के मरने की आशंका

kabul bastकाबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के पास बड़ा धमाका हुआ है। एक चश्मदीद ने इसे आत्मघाती हमला बताया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक धमाके में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं, लेकिन अभी तक इसकी किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ये घटना एयरपोर्ट के बाहर एविएशन प्राधिकरण के दफ़्तरों के पास घटी है। हमले में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। तीन दिन पहले भी काबुल में एक गेस्ट हाउस पर हमला हुआ था, जिसमें चार भारतीयों समेत 14 लोग मारे गए थे। इनमें पांच लोग अन्य देशों के नागरिक थे। इस हमले में भारतीय राजदूत निशाने पर थे। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी।

Related Articles

Back to top button