फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

बंगलूरू में एयरो शो के दौरान पार्किंग में खड़ी करों में लगी आग, 100 गाड़ियाँ जलकर खाक

बंगलूरू : बंगलूरू में एयरो शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां कार्यक्रम स्थल के पास कार पार्किंग क्षेत्र में आग लग गई है। कर्नाटक के दमकल विभाग के अनुसार आग की चपेट में 80-100 कारें आ गई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक आग ने आग पकड़ ली जो पार्किंग संख्या पांच तक फैल गई। वहां खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गए।

दमकल विभाग की गाड़ियों और अंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस आग लगने की वजहों की जांच कर रही हैं। येलहंका एयरबेस के पास आग लगने के बाद आसमान में धुएं के काले विशालकाय बादल साफ दिखाई दे रहे थे। यहां हजारों विमान एयरो कार्यक्रम के लिए पार्किंग में खड़े हैं। घटनास्थल के लिए 10 वाटर इंजन को भेज दिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘एयरो शो के खुले मैदान वाले पार्किंग स्थल में आग लग गई। लगभग 20 गाड़ियां जल चुकी हैं। मुख्य दमकल अधिकारी और 10 जल निविदा कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं।’ पांच दिनों तक चलने वाले इस एयरो शो की शुरुआत बुधवार को हुई थी और यह रविवार यानी 24 फरवरी को खत्म हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button