करिअर

हरियाणा ग्रुप डी की भर्ती के लिए परीक्षा आज, लाखों अभ्यार्थी देंगे परीक्षा

रोहतक: हरियाणा सरकारी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप डी की भर्ती के लिए परीक्षा का दूसरा कार्यक्रम 17 व 18 नवंबर को आयोजित होगा। इसके लिए लाखों अभियार्थी परीक्षा देने प्रदेश के दूसरे हिस्सों में जाएंगे। गत 10 व 11 को ग्रुप डी की परीक्षा के लिए अभियार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने चंडीगढ़ के लिए दो स्पेशल ट्रैन भी चलाई। अब 17 व 18 को होने वाली परीक्षा के लिए रोडवेज प्रशासन ने अपनी तैयारियां आरंभ कर दी है। जिसके तहत आज सुबह 3 बजे से बस सेवा शुरू कर दी गई है। यही नहीं, रेलवे ने भी ग्रुप डी के अभियार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रैन चलाई जा सकती है।

रोडवेज के महाप्रबंधक के अनुसार, ग्रुप डी की परीक्षा के लिए चार रूटों पर स्पेशल बसे चलाई जा रही है। उनके लिए अलग से एक बुकिंग काउंटर शुरू किया गया है। उन्होने कहा कि यमुनानगर, चंडीगढ़, पंचकूला, कैथल, कुरूक्षेत्र, पलवल, आदि के लिए सुबह से ही बसे चला दी गई है। जिसके चलते अभियार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर जाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button