उत्तर प्रदेशदिल्लीराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

13 दिन बाद ठहरे पेट्रोल-डीजल के भाव

मंगलवार (5 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.78 रुपये और डीजल 66.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में आज पेट्रोल 77.34 रुपये और डीजल 68.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

नई दिल्ली: चुनावी मौसम पेट्रोल-डीजल के भाव कम करने की पुरानी रवायत है। लेकिन लगतार 12 दिन पेट्रोल-डीजल के भावों में गिरवाट के बाद बुधवार को यह गिरावट थम गई। चुनाव बाद भी आज भावों में तेल कंपनियों ने कोई अंतर नहीं डाला है। बीते 12 दिन में आई गिरवाट के लिए अमेरिका द्वारा अपने कच्चे तेल की आपूर्ति अंतर्राष्टीय बाजार में बढ़ा दिए जाने और ईरान से कच्चा तेल लेने बाबत लगाई गई पाबंदी से सभी 8 देशों को कुछ हद तक राहत दे दिए जाने से कच्चे तेल का मार्केट टूटने को जिम्मेदार माना जा रहा था।

बुधवार (5 दिसंबर) को बिना किसी अंतर के राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.78 रुपये और डीजल 66.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में आज पेट्रोल 77.34 रुपये और डीजल 68.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 73.80 रुपये और डीजल 68.17 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है। चेन्नई मे्ं पेट्रोल 74.46 रुपये और डीजल 70.14रुपये प्रति लीटर की दर बिक रहा है।

आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था। पेट्रोलियम क्षेत्र के जानकारों के अनुसार पेट्रोलियम आयातक देशों के संगठन ‘ओपेक’ की आगामी 6 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में तेल का उत्पादन कम करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो कच्चे तेल के दाम अंतर्राष्टीय बाजार में फिर से बढ़ने की आशंका बनी हुई है। इससे 6 दिसंबर के बाद पेट्रोल/डीजल के रेट बढ़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button