राष्ट्रीय

50 रुपए में नौकरी!

भोपाल| घबराइए नहीं! ये हम नहीं कह रहे हैं, यह कहना है देश के जाने-माने कोचिंग सेंटर का. जो आप को सिर्फ 50 रुपये के प्रश्न बैंक लेकर पढ़ने से आप को सरकारी नौकरी में सफलता दिला सकती है. राजधानी हो या देश का कोई शहर हर जगह ऐसे विज्ञापन देखने को मिल जाएंगे जहाँ 3 महीने में नौकरी की गारंटी, कोचिंग सेंटरों के द्वारा बनाया हुआ गेस पेपर जो बेरोजगारों के लिए संजीवनी से कम नहीं है. इस तरह के लोक लुभावन वादे हर जगह देखने को मिल जायेंगे. कई तरह के कोचिंग सेंटर समय-समय पर गेस पेपर निकालते रहते है और दावा किया जाता है कि इन प्रश्नों को पढ़ने से परीक्षा में पास होने के साथ ही अच्छे नंबरों के साथ आकर रोजगार के लिए तैयार हो जायेंगें. सेंटर वाले प्रश्न सीरीज का दम भी कम रखतें है जिससे खरीदने में कोई दिक्कत न हो, उनकी यही सोच लाखों रुपए का व्यापार कर जाते है.

लाखों युवा जो बेरोजगार है वह यह सोच कर गेस पेपर लेते है की शायद किसी बार पेपर में लिखा हुआ किस्मत बदल दे और किसी तरह की नौकरी मिल जाये, यही सोच कर हजारों की तादात में इन प्रश्नों की सीरीज को खरीदतें है और जब परीक्षा में इन सब का कोई वास्ता नहीं देखने को मिलता है तब उनको एक बार फिर निराशा हाथ लगती है. आखिर ये जो दावा करते है रोजगार दिलाने का! क्या इन पर कभी कोई प्रशासनिक कार्यवाही होगी या इसी तरह देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ होती रहेगी. परीक्षार्थियों की कमी को पकड़ कर ये कोचिंग संचालक अपनी दुकान को चलने में लगे हुए है और बेरोजगारों को लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते इसी का कारण है की उनकी ये दुकान फल-फूल रही है. इसके संचालक स्कोडा या मर्सडीज की बिना सफ़र नहीं करते और दुकानों में एसी की हवा लेते हुए आराम फरमाते है. यदि कोई छात्र अपनी मेहनत से किसी परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है तो अपने नाम के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने से भी बाज़ नहीं आते है.

जब इस सम्बन्ध में विद्वानों से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि कोचिंग संचालक बेरोजगार बच्चों को अपने लोक-लुभावन वादों पर फ़िदा कर लेते है, यदि परीक्षार्थी अपने आसपास के सामान्य प्रश्न के साथ कक्षा 10 तक के विषय को अच्छे से पढ़ ले तो उसको किसी भी संस्थान में जाने की कोई जरुरत नहीं होगी और बिना किसी दिक्कत के वह प्रतियोगी परीक्षा निकाल सकता है.
(व्योमकेश पाण्डेय)

Related Articles

Back to top button