ज्ञान भंडार

DRDO ने मल्टीबैरल पिनाक मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली का किया सफल परीक्षण

नई दिल्ली: डीआरडीओ ने मल्टीबैरल पिनाक रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया है। यह लंबी दूरी से ही दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने में सक्षम है। इस रॉकेट प्रणाली के सोमवार को दो परीक्षण किए गए जोकि पूरी तरह से सफल रहे। डीआरडीओ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हथियार प्रणाली के यह टेस्ट पोखरण रेंज में किए गए। यह हथियार भारतीय सेना की आर्टिलरी में नई जान फूंकने में सक्षम है। पिनाक रॉकेट प्रणाली अत्याधुनिक गाइडेंस सिस्टम से लैस है जिसमें एडवांस नेवीगेशन और कंट्रोल सिस्टम मौजूद हैं। दोनों ही परीक्षणों में रॉकेट ने अपेक्षित लक्ष्य को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया। टेस्ट में रॉकेट प्रणाली ने बेहद सूक्ष्म और सटीक निशाना लगाया। परीक्षण के दौरान रॉकेट को ट्रैक करते हुए इस पर नजर रखी गई। टेस्ट में हथियार प्रणाली ने सभी अपेक्षित उद्देश्यों को पूरा किया।

Related Articles

Back to top button