ज्ञान भंडार

HRD मिनिस्टर की फिसली जुबान,

javadekarमानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंडित नेहरू और सरदार पटेल को शहीद बताया है.

दरअसल, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सोमवार को छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान भूतपूर्व सैनिक और शहीदों के सम्मान में समारोह भी आयोजित किया गया था.

 इस समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐसे शहीदों के भी नाम लिए जिन्हें अंग्रेजों ने फांसी दी थी. इन नामों में जावड़ेकर नेे जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और सुभाषचंद्र बोस तक केे नाम ले लिए.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री बेहद जोशीले अंदाज में भाषण दे रहे थे. इस वजह से देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगाने वाले महापुरुषों और क्रांतिकारियों का जिक्र करते-करते उनकी जुबां फिसल गई.

वहीं, इस कार्यक्रम के आधिकारिक बयान के अनुसार, जावडेकर ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिये लाखों लोगों की कुर्बानी का याद करने के उद्देश्य से याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के अंतर्गत 9 से 23 अगस्त तक पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.

उन्होंने कहा कि यह आजादी मुफ्त में नहीं मिली हैं, बल्कि आजादी के दीवानों में स्वतंत्रता प्राप्त करने का जुनून था, जिसके कारण देश स्वतंत्र हुआ और आज हम विकास की ऊंचाईयों को छू रहे हैं.

Related Articles

Back to top button