लखनऊस्पोर्ट्स

पहले दिन यूपी का दबदबा, जीते तीन स्वर्ण सहित आठ पदक

लखनऊ। मेजबान यूपी के खिलाड़ियों ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में शुरू हुई 39वीं राष्ट्रीय ताइक्वाण्डों चैंपियनशिप में पहले दिन तीन स्वर्ण, तीन रजत पदक और दो कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया। यूपी के लिए नोमान खान, उर्षिता मोहंती, आराध्या त्रिपाठी ने स्वर्ण जीते। रूद्र प्रताप सिंह, मो.इमरान इस्लाम, सुधिक्षा शर्मा ने रजत और अजय कृष्णा, आरव शर्मा ने कांस्य पदक जीते। चैंपियनशिप के पहले दिन ओडिशा और दिल्ली के खिलाड़ियों ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते। पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक,जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना ओर पश्चिम बंगाल को एक-एक स्वर्ण पदक मिला।
39वीं राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप शुरू
इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कानून और न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने किया। उन्होंने भारत में ताइक्वांडो खेल के जन्मदाता जिम्मी आर. जगतियानी द्वारा लिखी गई पुस्तक ताइक्वांडो टेक्सट बुक पार्ट-1 का विमोचन भी किया। श्री जिम्मी जगतियानी ताइक्वांडो पर पुस्तक लिखने वाले देश के पहले व्यक्ति है। इस पुस्तक के द्वारा कोई भी ताइक्वांडो और गैर ताइक्वांडो खिलाड़ी ताइक्वांडो की विभिन्न विधाओं से परिचित हो सकता है और ताइक्वांडो सीख कर परीक्षा दे सकता है।
 जिम्मी आर. जगतियानी द्वारा लिखी गई पुस्तक ताइक्वांडो टेक्सट बुक पार्ट-1 का हुआ विमोचन
आज उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने ने कहा कि ताइक्वांडो खेल के साथ एक आत्मरक्षा की कला भी है। आज के हालत में ताइक्वांडो लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। इस दौरान एसआर कॉलेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने इसे आज की जरूरत बताया। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर केआर भार्गव, पीटर जगतियानी, कोमल जगतियानी, आरपी सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनोज वर्मा, किरण कश्यप, कीर्ति जगतियानी भी मौजूद रहे।
पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैंः-
पीवी मेल (अंडर-28 किग्रा):-स्वर्णः मो.नोमान खान (यूपी), रजतः रूद्र प्रताप सिंह (यूपी), कांस्यः गेरार्ड सी.डिकोस्टा (महाराष्ट्र), मनजोत सिंह (पंजाब)
पीवी मेल (अंडर-22 किग्रा):-स्वर्णः असद बेग (मध्य प्रदेश), रजतः विक्रम चौहान (पंजाब), अजय कृष्णा (यूपी)
पीवी फीमेल (अंडर-20 किग्रा):-स्वर्णः उर्षिता मोहंती (यूपी)
सब जूनियर फीमेल (अंडर-21 किग्रा):-स्वर्णः आराध्या त्रिपाठी (यूपी)
पीवी मेल (अंडर-24 किग्रा):- स्वर्णः अमोघ सी (कर्नाटक), रजतः आर्यन रोहित (महाराष्ट्र), कांस्यः सिमरन जीत सिंह (पंजाब) और प्रियांशु प्रतीक (उड़ीसा)
पीवी मेल (अंडर-29 किग्रा):-स्वर्णः शुभाजीत मुलिक (उड़ीसा), रजतः चिराग खाटेर (तमिलनाडु), कांस्यः ईशान गुप्ता (चंडीगढ़), आरव शर्मा (यूपी)
पीवी मेल (अंडर-38 किग्रा):-स्वर्णः सात्विक वर्मा (जम्मू-कश्मीर), रजतः मो.इमरान इस्लाम (यूपी)
पीवी फीमेल (क्योरगी, अंडर-22 किग्रा):-स्वर्णः नायना माहवी एस (तेलंगाना), रजतः सुधिक्षा शर्मा (यूपी)

Related Articles

Back to top button