स्पोर्ट्स

बिना लार के कैसे गेंद को मूव करा सकते हैं गेंदबाज: अनिल कुंबले

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा समय में आइसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने एक बड़ा दावा किया है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का दावा है कि गेंदबाज अभी भी गेंद को पसीना लगाकर मूव करा सकते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आइसीसी क्रिकेट कमेटी ने गेंद पर लार या थूक लगाने पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन आइसीसी की मेडिकल टीम ने गेंद को चमकाने के लिए पसीना लगाने को इजाजत दे दी है।

मैसूर एक्सप्रेस के नाम से फेमस जवागल श्रीनाथ को अपने जमाने के बेस्ट बॉलर्स में गिना जाता है। इसी तेज गेंदबाज ने कहा है कि आने वाले महीनों में गेंदबाजी करने में पसीना का ज्यादा योगदान होगा। उन्होंने कहा है, “मेरा मानना है कि लार की जगह पसीना लगाना एक अच्छा विकल्प होगा। वास्तव में, हम लार की तुलना में अधिक पसीने का उपयोग करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह वास्तव में मायने नहीं रखना चाहिए।”

जवागल श्रीनाथ ने आगे कहा है, “मुझे लगता है कि अपने हाथ को अपने मुंह में डालना और गेंद को रगड़ना शुरू करना एक आदत है, जिसे अब नए दिशानिर्देशों को देखते हुए बंद करना होगा। पसीने को हमेशा अनुमति दी गई थी और निकट भविष्य में लार की तुलना में इसकी अधिक भूमिका होगी।” अनिल कुंबले के साथ गेंदबाजी करने वाले जवागल श्रीनाथ ने भारतीय टीम के मौजूदा पेस अटैक की भी सराहना की है।

भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव जैसे गेंदबाज हैं। आइसीसी मैच रेफरी के रूप में काम कर रहे जवागल श्रीनाथ ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा है, “हमारे पास तेज गेंदबाजों का एक अविश्वसनीय पूल है और मैं इस बात से बहुत खुश हैं, जिस तरह से ये लोग गेंदबाजी कर रहे हैं। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के किसी भी चरण में, यह तेज गेंदबाजों का सबसे अच्छा पूल है।”

Related Articles

Back to top button