ज्ञान भंडार

केन्द्रीय विद्यालय, गोंडा के छात्रों ने किया एनबीआरआई का भ्रमण 

लखनऊ: राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के प्रांगण में संस्थान एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “जिज्ञासा” के अंतर्गत केद्रीय विद्यालय गोंडा के छात्र.छात्राओं एवं शिक्षकों ने संस्थान का भ्रमण किया.  कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने संस्थान की प्रमुख सुविधाओं एवं प्रयोगशालाओं क्रमशः पादपालय, अभिदर्शन, इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी प्रयोगशाला एवं केन्द्रीय उपकरण सुविधा का भ्रमण किया. संस्थान में बच्चों ने अभिदर्शन के भ्रमण के दौरान संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी हासिल की. संस्थान के तकनीकी अधिकारी डॉ विनय साहू ने बच्चों को संस्थान के इतिहास, पौधों के विभिन्न समूहों, अनोखे फलों एवं बीजों, पुष्प निर्जलीकरण तकनीक, थारू जनजाति द्वारा पौधों के प्रयोग पर आधारित झांकी एवं संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न उत्पादों आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई.
इस दौरान बच्चों के मन में उठ रहे प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए. बच्चों ने उद्यान में स्थित विभिन्न पौध गृहों विशेषकर संरक्षणशाला एवं मॉस हाउस में उगाये गए पौधों के प्रति विशेष उत्सुकता दिखाई एवं सम्बंधित वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों से उनके विषय में जानकारी प्राप्त की.  पादपालय में तकनीकी अधिकारी डॉ केके रावत द्वारा बच्चों को हर्बेरियम के इतिहास, महत्त्व एवं प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ साथ विभिन्न रोचक पौधों के हर्बेरियम नमूनों का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को पादप ऊतक संवर्धन (टिश्यू कल्चर) की बारीकियों से अवगत कराने के साथ साथ तकनीकी अधिकारी डॉ.डीके पुरुषोत्तम द्वारा सम्बंधित प्रयोगशाला का भ्रमण भी कराया जहाँ विद्यार्थियों ने पौधों के टिश्यू कल्चर की विभिन्न अवस्थाओं को देखा एवं अपने मन में उठी जिज्ञासाओं को शांत भी किया. पूरे कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र/वैज्ञानिक संवाद के तहत छात्रों के अनेक सवालों के जवाब कार्यक्रम के नोडल वैज्ञानिक डॉ विवेक श्रीवास्तव, तकनीकी अधिकारी डॉ विनय साहू एवं डॉ केके रावत ने दिए.  इस अवसर पर भरत लाल मीणा, श्रीमती स्वाति शर्मा आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button