नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को स्वीकार किया कि तमिलनाडु में भावुक प्रतिरोध ने श्रीलंका में होने जा रहे चोगम में प्रधानमंत्री के भाग लेने संबंधी फैसले को प्रभावित किया। उन्होंने हालांकि यह भी रेखांकित किया कि इस फैसले के किसी एक पहलू पर देखना गलत होगा। खुर्शीद ने एनडीटीवी से कहा ‘‘कई तथ्य हैं…प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हैं और निश्चित रूप से तमिलनाडु में प्रतिरोध के ढेर मुद्दे हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘प्रधानमंत्री के सामने और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। इसलिए इस फैसले के और भी कई कारण हो सकते हैं।’’ उन्होंने आगे कहा ‘‘मैं नहीं समझता कि हमें इस फैसले के किसी एक आयाम पर नजर डालना चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राष्ट्रमंडल की हर बैठक में प्रधानमंत्री का हिस्सा लेना अनिवार्य नहीं रहा है।’’श्रीलंका में राष्ट्रमंडल देशों की सरकार प्रमुखों (चोगम) की बैठक 15 से 17 नवंबर को होनी है। तमिलनाडु की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने इस बैठक में प्रधानमंत्री के भाग लेने का विरोध किया था।