मनोरंजन

अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने तोड़ दिया शाहिद कपूर की कबीर सिंह का रेकॉर्ड

मुम्बई : अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है। रविवार तक इस मूवी ने 96.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली थी। इतना ही नहीं इस मूवी ने कबीर सिंह का रेकॉर्ड तोड़कर इस साल संडे के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म का खिताब भी अपने नाम किया है। शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने जहां रिलीज के पहले संडे पर 27.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं फिल्म मिशन मंगल ने इस रेकॉर्ड को बस कुछ ही अंतर से पीछे छोड़ते हुए करीब 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की।
अक्षय की फिल्म को सबसे अच्छा बिजनस मुंबई, पुणे, दिल्ली, बैंगलुरु और कोलकाता से मिला है। अन्य सिटीज की बात की जाए तो इसकी कमाई कबीर सिंह के मुकाबले कमजोर रही। इस 15 अगस्त को अक्षय कुमार को टक्कर देने उतरे जॉन अब्राहम की मूवी बाटला हाउस ने भी रविवार को ठीक बिजनस किया। फिल्म ने अपने पहले संडे को करीब 11.5-12 करोड़ की कमाई की।

Related Articles

Back to top button