स्वास्थ्य

अगर सेहत से है प्यार तो ना करें नेलपॉलिश से श्रृंगार

little-girl-painting-nail-polish-doll.jpg.838x0_q80जी हां एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका के डॉक्टर स्टीव का नया शोध कहता है कि नेलपॉलिश का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को घातक बीमारियां हो रही हैं क्योंकि नेलपॉलिश में इस्तेमाल होने वाले केमिकल उनके स्वास्थ्य पर सीधा असर डाल रहे हैं।

क्या कहता है शोध

शोध के मुताबिक नेलपॉलिश में ट्रिफेन्यल फॉस्फेट होता है जो कि एक जहरीला पदार्थ है लेकिन कंपनियां नेलपॉलिश की शीशी में इस पदार्थ का जिक्र नहीं करती हैं, ट्रिफेन्यल फॉस्फेट का प्रयोग नेलपॉलिश को चमकीला बनाने के लिए होता है। शोध में कहा गया है कि ट्रिफेन्यल फॉस्फेट ना केवल महिलाओं के दिमाग पर असर डालता है जबकि ये तंत्रिका प्रणाली के लिए ठीक नहीं है। ट्रिफेन्यल फॉस्फेट को आप न्यूरो-टॉक्सिन कह सकते हैं क्योंकि ये सीधे ब्रेन को डैमेज करते हैं। ये महिलाओं के बैक-बोन को खराब करते हैं। नेलपॉलिश में कुछ केमिकल ऐसे भी हैं जो कि कैंसर जैसे रोगों को पैदा करते हैं। इसलिए शोध में कहा गया है कि सस्ते और लोकल नेलपॉलिशों के इस्तेमाल से बचें और उच्चकोटी के कास्मेटिक कंपनियों की नेलपॉलिश ही इस्तेमाल करें वो भी कभी-कभी क्योंकि हो सकता है आपका ये संजना-संवरना कहीं आपके जीवन का काल ही ना बन जाये।

 

Related Articles

Back to top button