जीवनशैली

अदरक के इस्तेमाल से कुछ ऐसे पायें लंबे बाल

अदरक को अगर कुदरत का करिश्मा कहें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. अदरक न केवल खाने के स्वाद और सुगंध को बढ़ाने का काम करती है बल्क‍ि एक बहुत अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट भी है. जी हां, अगर आपको लंबे, घने बाल चाहिए तो अदरक का इस्तेमाल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. अदरक में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल चमकदार बनते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अदरक का इस्तेमाल करना बालों के लिए किस तरह फायदेमंद है.अदरक के इस्तेमाल से कुछ ऐसे पायें लंबे बाल

डैंड्रफ से छुटकारा

बालों में रूसी की समस्या से बालों की जड़ कमजोर हो जाती है. इसके अलावा सिर में खुजली की भी समस्या हो जाती है. अगर आपको भी रूसी की समस्या है तो अदरक आपकी तमाम समस्याओं का जवाब है. इसके एंटी-सेप्टिक गुण रूसी और बालों कीदूसरी समस्याओं को कम करने में मददगार होते हैं. दो चम्मच अदरक के रस को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर स्कैल्प की मसाज कीजिए. 15 से 30 मिनट के लिए इसे यूं ही छोड़ दीजिए और बाद में ठंडे पानी से बाल धो लीजिए. इस उपाय को सप्ताह में तीन बार करने से फायदा होगा.

Related Articles

Back to top button