BREAKING NEWSTOP NEWSफीचर्ड

अनलॉक-2 की तैयारी शुरू, इंटरनेशनल फ्लाइट्स और मेट्रो चालू करने पर फोकस

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 5 लाख के करीब है. एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 17296 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 407 मरीजों की जान गई है. अब तक देश में कोविड-19 के 4 लाख 90 हजार 401 केस आ चुके हैं. इस बीच सरकार ने अनलॉक-2.0 की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक, 30 जून को अनलॉक-2.0 को लेकर गाइडलाइन जारी की जा सकती है. सूत्रों का कहना है कि इसबार इंटरनेशनल फ्लाइट्स, स्कूलों और मेट्रो को चालू करने की छूट मिल सकती है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के एक लाख 89 हजार 463 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 15 हजार 301 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, 2 लाख 85 हजार 636 मरीज रिकवर हो चुके हैं. महाराष्ट्र में भी रिकॉर्ड 4841 पॉजिटिव मिले. अब यहां 1.47 लाख से ज्यादा मरीज हो गए. वहीं, दिल्ली में 3390 पॉजिटिव केस बढ़े और 3328 मरीज ठीक हो गए. राजधानी में अब 73 हजार 780 संक्रमित मिल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button