स्पोर्ट्स

अनुराग ठाकुर बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष, 22 को होगा फैसला

anurag_146339038891_650x425_051616025023भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव अनुराग ठाकुर को इसका नया अध्यक्ष चुना जा सकता है. शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद को भरने के लिए 22 मई को चुनाव होना है.

सूत्रों के मुताबिक, अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाने के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उनकी जगह अजय शिर्के को सचिव चुना जा सकता है.

 

22 को होगी मीटिंग
नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बीसीसीआई ने 22 मई को मुंबई में विशेष आम बैठक बुलाई है. इसी बैठक में नए अध्यक्ष का फैसला होगा. पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन बनने पर 11 पद से इस्तीफा दे दिया था.

अनुराग ठाकुर का राजनीतिक सफर
24 अक्टूबर 1974 को हिमाचल के हमीरपुर में पैदा हुए अनुराग ठाकुर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर 2009 के उपचुनाव और 2014 के आम चुनावों में हमीरपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.

सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने
अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष हैं. 25 साल की उम्र में अनुराग हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने. केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नियुक्त किया था.

ये बातें हैं खास-
– हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से संसद के सदस्य.
– भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष.
– हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष.
– 25 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश राज्य क्रिकेट संघ के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष.
– भारतीय जूनियर क्रिकेट टीमों का चयन करने के लिए वर्ष 2001 में 26 साल की उम्र में सबसे युवा राष्ट्रीय चयनकर्ता बने.
– हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने.
– हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव बने.
– हॉकी हिमाचल प्रदेश के महासचिव बने.
– भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य चुने गए.
– बीसीसीआई के मौजूदा सचिव हैं.

Related Articles

Back to top button