मनोरंजन
अनूप जलोटा ने जसलीन से बनाई दूरी!
नई दिल्ली: बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच आई दरार के बाद सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर काफी गरमा गर्मी और चर्चा हो रही है, नॉमिनेशन टास्क के दौरान अनूप जलोटा जी को किडनैप कर लिया गया था, और उन्हें छुड़ाने के लिए जसलीन से कपड़े और मेकअप की डिमांड रखी गई थी,इस पर जसलीन काफी रोईं और इस टास्क को पूरा करने से साफ मना कर दिया, उधर अनूप जलोटा को यह विश्वास था कि जसलीन कपड़े और मेकअप की कुर्बानी बहुत आसानी से कर देंगी, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ और उनका भरोसा पूरी तरह से टूट गया, यह सब होने पर अनूप जलोटा ने दूसरे दिन यह निर्णय लिया कि अब जोड़ी के रूप में जसलीन को साथ में नहीं रखना चाहते|