उत्तर प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में लखनऊ पधारे गणित विशेषज्ञों का भव्य स्वागत

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित ‘इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (इण्डिया आईएमसी-2017)’ के अन्तर्गत बाल गणितज्ञों के मार्गदर्शन हेतु लखनऊ पधारे गणित विशेषज्ञों डा. सिमोन एल चुआ, प्रेसीडेन्ट, मैथेमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, फिलीपीन्स एवं प्रो. वेन सीन सन, चेयरमैन, एक्जीक्यूटिव बोर्ड ऑफ आई.एम.सी., ताईवान का लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी भी उपस्थित थे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ये दोनों प्रख्यात गणितज्ञ कल 25 जुलाई, मंगलवार को सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू होंगे एवं गणित के इस वृहद आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

शर्मा ने बताया कि ‘इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (इण्डिया आईएमसी-2017)’ का आयोजन 26 से 30 जुलाई तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें 41 देशों के लगभग 1500 बाल गणितज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। इण्डिया आईएमसी-2017 के प्रतिभागी देशों में आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्रूनई, बुल्गारिया, कम्बोडिया, कनाडा, चीन, साइप्रस, इंग्लैण्ड, घाना, हांगकांग, भारत, इण्डोनेशिया, ईरान, कजाकिस्तान, कोरिया, लेबनान, मकाउ, मलेशिया, मैक्सिको, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, नाईजीरिया, फिलीपीन्स, रोमानिया, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ताइवान, तजाकिस्तान, तंजानिया, थाईलैण्ड, उजबेकिस्तान, यू.ए.ई., अमेरिका, वियतनाम एवं जिम्बाव्वे शामिल हैं।

शर्मा ने बताया कि गणित की इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु फिलीपीन्स, वियतनाम, कनाडा, तजाकिस्तान एवं जिम्बाव्वे की छात्र टीमें लखनऊ पधार चुकी हैं। शेष देशों की प्रतिभागी छात्र टीमें आज 25 जुलाई को देर रात्रि तक एवं कल 26 जुलाई को प्रातः पधार रही हैं। इण्डिया आईएमसी-2017 का भव्य उद्घाटन 26 जुलाई को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा एवं इसके उपरान्त देश-विदेश के बाल गणितज्ञ गणित की प्रतिस्पर्धाओं जैसे पजल चैलेन्ज, इण्डिविजुअल कान्टेस्ट, टीम कान्टेस्ट, मैथमेटिक्स एक्जीबीशन आदि में अपने गणित ज्ञान एवं कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button