व्यापार

अब केबल टीवी के जरिए मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, चला सकेंगे फोन और लैपटॉप


नई दिल्ली : आम जनता के लिए अच्छी खबर है। अब आपको इंटरनेट चलाने के लिए डाटा पैक या वाईफाई लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि केंद्र सरकार बहुत जल्द केबल टीवी के जरिए घरों और कार्यालयों तक इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाने जा रही है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) केबल टीवी के जरिए इंटरनेट (ब्रॉडबैंड) पहुंचाने से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने केबल ऑपरेटर्स, ट्राई और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस बैठक में लाइसेंस फीस, एजीआर से जुड़े मुद्दों पर बात की गई है। अगले दो महीने में इसके लिए दिशा-निर्देश जारी होंगे। सरकार का मानना है कि देश में लाखों लोग केबल टीवी से जुड़े हुए हैं ऐसे में लोगों तक केबल के जरिए इंटरनेट पहुंचाना काफी आसान हो जाएगा। साथ हीइससे लोगों को इंटरनेट कनेक्शन के लिए अलग से पैसे नहीं चुकाने होंगे।

Related Articles

Back to top button