अन्तर्राष्ट्रीय

अब पाक को आसानी से नहीं मिलेगी अमरीकी मदद

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_14_55_123192982367737-barack-obamanawaz-sharif-llवाशिंगटन:पाकिस्तान को अमरीका की आेर से दी जाने वाली मदद से पहले विदेश मंत्री एवं रक्षा मंत्री से अलग-अलग प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य बनाकर अमरीकी कांग्रेस ने इस मदद पर लागू होने वाली शर्तों को पिछले वर्षों की तुलना में कड़ा कर दिया है । कांग्रेस के नेताओं द्वारा कल जारी किए गए विधेयक के अनुसार, पाकिस्तान को किसी भी सैन्य और गठबंधन सहयोग कोष उपलब्ध करवाने से पहले विदेश मंत्री एवं रक्षा मंत्री से अलग-अलग प्रमाणपत्र लेने होंगे । इस विधेयक के अनुसार, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री को यह प्रमाणित करना होगा कि पाकिस्तान सरकार हक्कानी नेटवर्क, क्वेटा शूरा तालिबान, लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, अल-कायदा और अन्य घरेलू एवं विदेशी आतंकी समूहों के खिलाफ आतंकवाद रोधी प्रयासों में अमरीका के साथ सहयोग कर रही है । उन्हें यह भी प्रमाणित करना होगा कि पाकिस्तान एेसे संगठनों को मिलने वाले सहयोग को खत्म करने के लिए, आतंकवादियों को पाकिस्तान में ठिकाना बना लेने या वहां संचालन करने से रोकने के लिए और पड़ोसी देशों में सीमा पार हमले बोलने से उन्हें रोकने के लिए कदम उठा रहा है।

Related Articles

Back to top button