अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

मुशर्रफ के आवास के बाहर विस्फोटक बरामद

praइस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के फार्म हाउस के समीप सोमवार को विस्फोटक बरामद हुआ। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। जियो न्यूज के अनुसार पुलिस को विस्फोटकों के पांच पैकेट मिले हैं। हर पैकेट में 4००-5०० ग्राम विस्फोटक पदार्थ है और एक पैकेटे में डेटोनेटर हैं। बम निरोधक दस्ते ने पैकेटों को जब्त कर लिया है। पुलिस प्रमुख अब्दुल रऊफ कयानी ने कहा ‘‘हमने विस्फोटकों के पांच पैकेट बरामद किए हैं। सभी का वजन 5०० ग्राम है और उनमें दो डेटोनेटर हैं।’’उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि इन पैकेटों को किसने रखा लेकिन हम उनको पकड़ लेंगे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मुशर्रफ ने रविवार को कहा कि उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि राजद्रोह के मामले में सुनवाई के लिए वह बुधवार को विशेष न्यायालय के समक्ष पेश होंगे या नहीं? उन्होंने यह भी कहा कि राजद्रोह का मामला उनके खिलाफ बदले की भावना से चलाया गया है और उनको देश की ताकतवर सेना का समर्थन प्राप्त है।

 

Related Articles

Back to top button