ज्ञान भंडार

अब रात में ही देख पाएंगे कंडोम के विज्ञापन

-सनी लियोनी के एड के खिलाफ हुई थी शिकायत

मुंबई : एडवरटाइजिंग स्टैंडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने फैसला लिया है कि जल्द ही कंडोम के विज्ञापनों को सिर्फ रात में टेलिकास्ट किया जाएगा। यह फैसला सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापन के खिलाफ हुई शिकायत के बाद लिया गया है। यानी साफ है कि अब ऐसे विज्ञापनों को दिन में नहीं देख पाएंगे। एडवरटाइजिंग स्टैंडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया के इस फैसले के बारे में बताया जा रहा है कि जल्द ही कंडोम के विज्ञापन रात 10 बजे के बाद और सुबह को 6 बजे से पहले ही टेलिकास्ट किए जाएंगे। यह कंडोम विज्ञापन के खिलाफ पहली शिकायत नहीं थी, बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसे विज्ञापनों को रोकने की मांग उठाते हुए शिकायतें की गई हैं।

शिकायतों को देखते हुए काउंसिल ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को इस बारे में बताते हुए लिखा, हमारा सुझाव है कि मंत्रालय सभी टेलीविजन चैनल्स को आदेश दे कि कंडोम के विज्ञापनों को रात 10 बजे और सुबह 6 बजे से पहले ही प्रसारित किया जाए, क्योंकि इस तरह के विज्ञापनों को सिर्फ एडल्ट्स के लिए ही बनाया जाता है। बता दें कि कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ में कंडोम के विज्ञापनों को दिखाने जाने पर आपत्ती जताई थी। सलमान खान का कहना था कि उनके शो को बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं, जिसके कारण वह इस तरह के विज्ञापनों को शो में नहीं रखना चाहते।

Related Articles

Back to top button