फीचर्डव्यापार

अभी-अभी: अम्बानी के फ्री जियो सर्विस से सरकार को लगा करोड़ का चूना

नई दिल्ली : मुकेश अम्बानी के रिलायंस जियो से सरकार को 685 करोड़ रूपये की चपत लगी है। इसके लिए टेलीकॉम कमीशन जल्द की टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) से जवाब मांग सकता है। टेलीकॉम कमीशन ट्राई से इस बात पर जवाब मांग सकता है कि रिलायंस  जियो के फ्री ऑफर को 90 से अधिक समय तक क्यों फ्री रहने दिया गया। जबकि इसके लिए 90 दिनों से ज्यादा का समय नही दिया जा सकता।  

अभी-अभी: अम्बानी के फ्री जियो सर्विस से सरकार को लगा करोड़ का चूना

सरकार मोबाइल ऑपरेटरों से लाइसेंस फीस और स्पैक्ट्रम यूसेज चार्ज लेती है जो रेवन्यू के आधार पर तय होती है। टेलिकॉम कमीशन ने जो नोट तैयार किया है, उसमें जियो की 90 दिनों से अधिक समय तक की फ्री सर्विस का जिक्र है। इसमें लिखा है, ‘रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 5 सितंबर 2016 को सर्विस शुरू की थी और उसने पहला प्रमोशनल ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक के लिए दिया था। यह ऑफर 90 दिनों से अधिक समय का था।’

सरकार को इतना बड़ा नुकसान इसलिए हुआ है क्योंकि सरकार टेलीकॉम ऑपरेटर से जो स्पैक्ट्रम यूसेज चार्ज लेती वह उसके रेवेन्यू के आधार पर होता है और जब जियो ने इतने दिनों में कमाई की ही नही तो वह सरकार को रेवेन्यू कहाँ से देगा। 

अभी-अभी: मोदी की इस स्पीच पर UNO की चेतावनी, सोच समझ कर बोलें पीएम

टेलीकॉम कमीशन ने ट्राई को लिखे नोट में यहाँ भी कहा है कि टेलिकॉम कंपनियों से सरकार को स्पैक्ट्रम का 1 लाख करोड़ रुपया वसूलना है। वहीं, बैंकों ने उन्हें 4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है। नोट में लिखा है, ‘अगर यही ट्रेंड बना रहा तो इससे इंडस्ट्री की इस पैसे को चुकाने की क्षमता पर असर पड़ेगा। ऐसे में कंपनियों के स्पैक्ट्रम पर पेमेंट के मामले में डिफॉल्ट से इनकार नहीं किया जा सकता।’ 

 

Related Articles

Back to top button