अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा, किम जोंग उन ने घुटनों के बल बैठ कर, हाथ जोड़ कर मांगी थी भीख

वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने राष्ट्रपति के साथ शिखर बैठक के लिए घुटनों के बल बैठ कर, हाथ जोड़ कर भीख मांगी थी। रूडी गियूलियानी ने तेल अवीव निवेश सम्मेलन में कहा कि वह हमारे साथ परमाणु युद्ध करने जा रहे हैं, परमाणु युद्ध में वह हमें हरा देंगे। हमने कहा कि उन परिस्थितियों में हम मुलाकात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, किम जोंग उन ने हाथ जोड़कर, घुटनों के बल बैठकर इसके लिए भीख मांगी। यह ठीक वही स्थिति है जिसमें हम उन्हें देखना चाहते हैं। ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा कि सम्मेलन के पुनर्निधारण से अमेरिका की स्थिति मजबूत हुई है। सिंगापुर के विदेश मंत्री गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर प्योंगयांग जाएंगे। इस बीच ट्रंप और किम के बीच शिखर वार्ता की तैयारियां जोरों पर हैं। एक दिन पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि ऐतिहासिक बैठक 12 जून को सिंगापुर के सेंतोसा द्वीप में एक लग्जरी होटल में की जाएगी।

Related Articles

Back to top button