अन्तर्राष्ट्रीय

अलकायदा आतंकवादियों ने यमन में 31 की जान ली

yamanसाना। यमन में अलकायदा के अलग-अलग हमलों में कम से कम 31 लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हदरामाउंट प्रांत के सीयुम शहर में रात भर आतंकवादी हमले होते रहे। यमन के एक अधिकारी ने बताया कि हमलों का निशाना तीन बैंक पुलिस सेना खुफिया विभाग और सरकारी भवन थे जिन्हें पहले तो लूटा गया और बाद में देशी बमों से उड़ा दिया गया या आग के हवाले कर दिया गया। अलकायदा के प्रशिक्षित आतंकवादियों ने आठ से ज्यादा सैन्य नाकों पर हमला किया और कई सैनिकों को मार गिराया। एक अधिकारी ने कहा कि हदरामाउंट के विशेष सुरक्षा बल सशस्त्र सेना की टुकड़ियां और आतंकवाद विरोधी इकाइयों पर खतरा मंडराने लगा है। अलकायदा इन द अरेबियन पेनिनसुला (एक्यूएपी) जिसे अंसार अल-शरिया के नाम से भी जाना जाता है ने यमन की राजधानी साना सहित कई शहरों को तबाह करने की शपथ ली है।

Related Articles

Back to top button