करिअर

असम सरकार ने निकाली 12वीं पास के लिए वैकेंसी

डारंग, मंगलदाई- असम की सरकार ने मंडल के रिक्त पद पर युवा और योग्य उम्मीदवारों के लिए भरते निकाली हैं. यदि आपने 12वीं पास करली है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं.असम सरकार ने निकाली 12वीं पास के लिए वैकेंसी

कौन कर सकता है अप्लाई
जिन उम्मीदवारों ने 12वीं पास कर रखी है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हो।

कब से कब तक करे आवेदन
अनुभवी और योग्य उम्मीदवार इन पदो के लिए आवेदन पत्र के निश्चित प्रारुप पर आवेदन कर सकते है।

कितनी मिलेगी तनख्वाह
मंडल – 14000 -49000 /-

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम- मंडल
कुल पद -26 
अंतिम तिथि – 2-2-2018

स्थान- डारंग
डारंग, मंगलदाई असम.

डारंग, मंगलदाई- असम की सरकार ने मंडल के रिक्त पद पर युवा और योग्य उम्मीदवारों के लिए भरते निकाली हैं. यदि आपने 12वीं पास करली है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई
जिन उम्मीदवारों ने 12वीं पास कर रखी है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हो।

कब से कब तक करे आवेदन
अनुभवी और योग्य उम्मीदवार इन पदो के लिए आवेदन पत्र के निश्चित प्रारुप पर आवेदन कर सकते है।

कितनी मिलेगी तनख्वाह
मंडल – 14000 -49000 /-

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम- मंडल
कुल पद -26 
अंतिम तिथि – 2-2-2018

स्थान- डारंग
डारंग, मंगलदाई असम.

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन
चयनित उम्मीदवार को 14000 -49000/- वेतन दिया जाएगा।

योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास हो और अनुभव प्राप्त हो।

आवेदन शुल्क 
200/- रुपए सामन्य, ओबीसी जाति तथा 100/- रुपए अनुसूचित जनजाति के लिए।

चयन प्रक्रिया
 उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं. 

Related Articles

Back to top button