व्यापार

अस्वीकृत कॉस्मेटिक उत्पाद बेंचने पर अमेजन सहित कई ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस

नई दिल्ली: नकली और अस्वीकृत कॉस्मेटिक उत्पाद बेचने पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने अमेजन सहित कई ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस भेजा है। डीसीजीआई ने जांच में पाया कि इन वेबसाइट पर कई ऐसे भी आयातित उत्पाद बिक रहे हैं, जिन्हें भारत में बेचने की अनुमति नहीं है। कंपनियों को दस दिन में जवाब देने को कहा है। जवाब नहीं मिलने पर डीसीजीआई ने कंपनियों को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। डीसीजीआई के ड्रग इंस्पेक्टर ने देश के विभिन्न हिस्सा में 5 और 6 अक्तूबर को छापा मारा था, जिसमें पता चला कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिना पंजीकरण वाले कुछ स्वदेशी कॉस्मेटिक और बिना वैध लाइसेंस के आयातित ब्रांड्स बेचे जा रहे हैं। इसके बाद अमेजन, फ्लिपकार्ट और इंडियामार्ट जैसी कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। इस बारे में जब अमेजन इंडिया से संपर्क किया गया तो कंपनी ने कहा कि जब भी ऐसा कोई मामला कंपनी के समक्ष आता है तो अवैध और नकली उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाती है।

Related Articles

Back to top button