अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

आईपीएल में केवल एक विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने राशिद

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में अफगानिस्तान के 19 वर्षीय युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने सभी को अपना मुरीद बना लिया है। अब अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए राशिद खान की जमकर तारीफ की है। हरभजन ने ट्वीट किया, ‘राशिद खान में कितना आत्मविश्वास है। टॉप क्वॉलिटी, हुनर, आत्मविश्वास। यह एक चैंपियन बोलर है.. आप क्या कहते हो शेन वॉर्न ? हरभजन ट्वीट का जवाब देते हुए राशिद ने लिखा- थैंक्यू भज्जी पाजी।
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी 20 मैच के अंतिम गेंद तक चले रोमांच में मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हरा दिया, जिसमें गेंदबाजों का दबदबा रहा। राशिद खान ने इस मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर फेंके। इन चार ओवरों में उन्होंने कुल 13 रन खर्च किए, जबकि 18 डॉट गेंदें डालीं। इस दौरान उन्होंने एक गेंद को वाइड भी फेंका, इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम का कोई भी बल्लेबाज उनकी इन गेंदों पर रन नहीं बना सका। यही कारण था कि उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Related Articles

Back to top button