स्वास्थ्य

आता है क्यों शादी के बाद एेसा टाइम

sadiशादी का लड्डू जो खाएं वो भी पछताएं और जो न खाएं वो भी पछताएं अगर कोई शादीशुदा जोड़े को खुश देखता है तो उसके मन में भी शादी को लेकर कई अच्छे विचार आने लगते है और एेसा लगने लगता है शादी के बाद उसकी लाइफ सेटल हो जाएगी लेकिन कई बार शादी करने के बाद कुछ सपने अधूरे रह जाते है जिससे व्यक्ति शादी के बाद भी खुश नहीं रह सकता। शादी होने के बाद आने लगती है एेसी समस्याएं।- समय के साथ -साथ अट्रैक्शन खत्म हो जाना शादी होने के कुछ साल के बाद ही पति-पत्नी का आपसी अट्रैक्शन खत्म होना शुरु हो जाता है चाहें आप दोनों कितने भी खूबसूरत क्यों न हो आपसी अट्रैक्शन में खूबसूरती भी कोई मायने नहीं रखती । प्यार में कमी शादी के कुछ साल के बाद आपसी प्यार में भी कमी आ जाती है । पति हो या पत्नी दोनों घर की जिम्मेदारियों में एेसे खो जाते है कि एक दूसरे के लिए समय ही नहीं निकाल पाते जिससे प्यार में कमी आनी शुरु हो जाती है ।- छोटी – छोटी बात पर गुस्सा आनाकई बार एेसा होता है कि रोज एक जैसी रुटीन होने के कारण हम कई बार एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते और एक दूसरे पर छोटी – छोटी बातों पर गुस्सा करते रहते है ।- ये सोचकर चलना कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा
कई शादीशुदा जोड़े ये सोचते है कि बच्चा पैदा होने के बाद सारी मुश्किलों का अंत हो जाएगा पर कई बार बच्चा पैदा होने के बाद भी मुश्किलें खत्म होने की बजाय और ज्यादा बढ़ जाती है।

Related Articles

Back to top button