दिल्लीराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आप विधायकों के अच्छे दिन, चार गुना बढ़ सकता है वेतन

vidhansabha-55646b361a078_exlstदिल्ली में विधायकों का वेतन चार गुना से अधिक बढ़ाकर 12 हजार से 50 हजार रुपये करने की सिफारिश विधानसभा की तरफ से गठित एक्सपर्ट कमेटी ने की है।

इतना ही नहीं दैनिक भत्ता दोगुना करने, विस भत्ता करीब तीन गुना, यात्रा भत्ता पांच गुना, ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिसर्च और सहायक का खर्च भी करीब दोगुना करने की सिफारिश की गई है।

इस विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद जब तक नया कानून नहीं बनता तब तक हर साल मूल वेतन 50 हजार रुपये में सालाना 5 हजार रुपये वृद्धि की सिफारिश भी की गई है।

 

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष पीडीटी अचारी ने जो रिपोर्ट मंगलवार को सौंपी है उसके हिसाब से वेतन-भत्ते व अन्य खर्च को मिलाकर विधायकों को 2.10 लाख रुपये मासिक मिलेंगे।

अभी ये 84 हजार रुपये मिलते हैं। साथ ही किराये पर ऑफिस लेकर चलाने वाले विधायकों को 25 हजार रुपये मासिक अतिरिक्त मिलेंगे। यह देश भर में सबसे अधिक वेतन भत्ते की सिफारिश है। अभी सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश व आंध्र प्रदेश में 1.25 लाख रुपये मासिक मिलते हैं।

विधायकों के दी जाने वाली सुविधा में एक बार ऑफिस फर्निशिंग के लिए एक लाख रुपये, ऑफिस के लिए कंप्यूटर, ऑफिस का जरूरी सामान खरीदने केलिए 60 हजार रुपये की सिफारिश की गई है जो अभी तक नहीं मिलता था।

 

वहीं, विधायकों को कंप्यूटर-लैपटॉप खरीद के लिए एक लाख रुपये मिलते हैं, जिसमें परिवर्तन की सिफारिश नहीं की गई है। कमेटी के अध्यक्ष पीडीटी अचारी के अनुसार ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कॉमनवेल्थ देशों समेत देशभर की विधानसभा के सदस्यों व लोकसभा सदस्यों के वेतन का अध्ययन किया गया है।

देश में जहां सबसे अधिक वेतन भत्ते व खर्च 1.25 लाख रुपये हिमाचल प्रदेश में दिए जाते हैं, वहीं ओडिशा में महज 20 हजार रुपये विधायकों को मिलते हैं। पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी दिल्ली से कम वेतन विधायकों को मिलता है।

क्या परिवर्तन की है सिफारिश
श्रेणी—————–अभी———-सिफारिश
वेतन————–12,000——–50,000
विस भत्ता———-18,000——–50,000
सचिव, रिसर्च——-40,000——–70,000
कम्युनिकेशन——–8,000———10,000
यात्रा भत्ता———–6,000———30,000
दैनिक भत्ता———-1,000———2,000
सालाना सैर———50,000——-3,00,000
वाहन लोन———-4 लाख———12 लाख
पेंशन—————7,500———15,000
(सभी आंकड़े रुपये में)

 

Related Articles

Back to top button