राज्यराष्ट्रीय

आरपीएफ टास्क फोर्स का मिथिला में छापा,6 गिरफ्तार

trainमोतिहारी। रेलवे सुरक्षा बल के टास्क फोर्स ने शुक्रवार को हावड़ा से रक्सौल जा रही अप 13021 मिथिला एक्सप्रेस में छापेमारी कर एक रंगदार समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें पांच अवैध वेंडर शामिल हैं। जो ट्रेन की स्लीपर बोगियों में अवैध तरीके से खाद्य व पेय पदार्थ बेंच रहे थे। यह छापेमारी टीम ने मोतीपुर और चकिया स्टेशन के बीच की गई। छापेमारी टीम का नेतृत्व टास्क फोर्स के इंसपेक्टर मनोज यादव कर रहे थे। जबकि टीम में सब इंसपेक्टर रंजीत कुमार, एएसआई सकल देव सिंह और जवान शामिल थे। इस छापेमारी में बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ भी सहयोग कर रही थी। पकडे गये वेंडरों में मेहसी का संतोष कुमार, मोतीपुर का गणेश कुमार, चकिया का सुनिल राय, नरकटियागंज का गोलू कुमार और पीपरा का विकास मालाकार शामिल है। जबकि पकड़ा गया रंगदार केसरिया का सागर चुरामन गांव निवासी जीतेश कुमार सिंह बताया जाता है, जो ट्रेन में बेटिकट यात्रा कर रहा था। जब इसे पकड़ा गया तो टीम के साथ उलझ गया। टास्क फोर्स ने पकड़े गये सभी को बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button