आस्ट्रेलिया की महान तैराक स्टेफनी राइस भारत में खोलना चाहती है अकादमी
भुवनेश्वर: आस्ट्रेलिया की महान तैराक स्टेफनी राइस ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में एक अकादमी खोलना चाहती है ताकि उसके खेल में भारत से भविष्य के ओलंपिक पदक विजेता निकल सकें। राइस ने बींजग ओलंपिक में 20 बरस की उम्र में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। इसके छह साल बाद उसने खेल को अलविदा कह दिया। उसने कहा कि मैं भारत में अकादमी खोलना चाहती हूं। मेरे पास ऐसा करने के कई मौके आये लेकिन सही समय और बुनियादी ढांचा नहीं मिल सका। मुझे भारत से बहुत लगाव है और मैने तैराकी अकादमी शुरू करने के लिये कई लोगों से बात की है। उसने कहा कि भारत को ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना है तो तैराकी जैसे खेल में पदक जीतने होंगे। राइस ने कहा कि भारत क्रिकेट और हाकी में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । मुझे नहीं लगता कि यहां खेल संस्कृति का अभाव है । भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है और बुनियादी ढांचा भी अच्छा है । आपको अच्छे कोचों और सहयोगी स्टाफ की जरूरत है और उन्हें कम से कम चार साल दिये जाने चाहिये । उसने कहा कि भारत को 2024 ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना है तो तैयारी अभी से शुरू करनी होगी।