मनोरंजन

इंतजार खत्म! साल 2017 में होगा कटप्पा के बाहुबली को मारने का खुलासा

105200-82462-380227-baahubali-12qदस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: साल 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के दूसरे पार्ट की रिलिजिंग डेट का खुलासा हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म बाहुबली का दूसरा पार्ट 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बाहुबली का दूसरा पार्ट इसी साल रिलीज हो सकता है। लेकिन अब साफ हो गया है कि साल 2017 में ही इस बात का खुलासा होगा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? पहले पार्ट में यह राज बनकर रह गया था। बाहुबली को राजमौली ने निर्देशित किया थाऔर इसमें  प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, रमैया कृष्णन ने अभिनय किया था। 

Related Articles

Back to top button