राज्यराष्ट्रीयलखनऊ

इंतजार हुआ ख़त्म : चांद के दीदार का, 22 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

नई दिल्ली : चांद का दीदार होते ही, मुस्लिम समुदाय के लोगो में एक ख़ुशी की लहर दौड़ उठती है| जी हाँ ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 22 अगस्त को मनाई जाएगी। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जिलहिज्ज का चांद दिखने का ऐलान किया है।

मौलाना ने बताया कि इस्लामी महीने जीकादा की 29 तारीख रविवार को जिलहिज्ज का चांद दिखने की तस्दीक हो गई है। जिलहिज्ज की पहली तारीख 13 अगस्त को होगी और ईद-उल-अजहा 22 अगस्त को मनाई जाएगी। मौलाना ने बताया कि ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज सुबह 10 बजे अदा की जाएगी। वहीं, शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी जिलहिज्ज का चांद दिखने का ऐलान कर दिया है। इदारा-ए-शरिया दारुलइफ्ता वलकजा हनफिया निजामिया फिरंगी महल टकसाल के अध्यक्ष और मुफ्ती अबुल इरफान फिरंगी महली ने चांद नहीं होने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि, चांद दिखने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया की ईद-उल-अजहा “बकरीद 23 अगस्त को मनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button