अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल और फिलस्तीन 72 घंटों के युद्धविराम पर सहमत

gazaगाजा/यरूशलम। इजरायल और इस्लामी संगठन हमास पिछले चार हफ्तों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए मिस्र द्वारा प्रस्तावित संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। मिस्र ने आज से 72 घंटों का संघर्षविराम, फिर उसके बाद काहिरा में इजरायल और फिलस्तीन के प्रतिनिधियों की बातचीत कराकर लंबी अवधि के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा था। हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने बताया कि हमास ने मिस्र द्वारा प्रस्तावित 72 घंटों के संघर्ष विराम पर सहमति दे दी है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू का सुरक्षा परिषद भी इसपर सहमत हो गया है। पिछले चार हफ्तों से जारी इस युद्ध में अभी तक 1,834 फिलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। वहीं इजरायल के कुल 64 सैनिक तथा तीन नागरिकों की मौत चुकी है।

Related Articles

Back to top button