अजब-गजबउत्तर प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

इन्सैफेलाइटिस से दस और बच्चों की मौत

 इन्सैफेलाइटिस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या पहुंची ३१९, दस और की मौत
gorakhpurगोरखपुर,  बीते २४ घंटे में यहां स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस से दस और बच्चों की मौत हो गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस साल इन्सैफेलाइटिस से कुल ३१९ लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों में से तीन बच्चे गोरखपुर के, दो महाराजगंज के और एक-एक बच्चा देवरिया, कुशीनगर, संत कबीरनगर तथा सिद्धार्थनगर जिले का है। समीपवर्ती बिहार के एक बच्चे की भी इस बीमारी से जान गई है। मेडिकल कालेज प्रशासन के मुताबिक बीते २४ घंटे में इन्सैफेलाइटिस के ३३ और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस साल बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस के कम से कम १५६० मरीजों को भर्ती कराया गया, जिनमें से ३१९ की मौत हो चुकी है। भर्ती कराए गए इन १५६० मरीजों में से ज्यादातर बच्चे थे।    २९सितम्बर २०१३

Related Articles

Back to top button