जीवनशैलीराज्य

इन टिप्स की मदद से घर के लुक को बना सकते हैं सुंदर

 

Home Interior Decorating Tips
Home Interior Decorating Tips

आजकल हर किसी की ख्वाहिश होती है , एक सुंदर सा घर । सुंदर घर खरीदने के लिए काफी यत्न करने पड़ते है , कई बार हम घर तो खरीद लेते हैं पर घर का वातावरण जैसा हम सोचते है वैसा न होने के कारण काफी पछताना पड़ता है ।इसलिए जरुरी है कि घर खरीदने से पहले ही आप उसकी प्लानिंग करें। अगर आपको अपना नया घर अच्‍छा नहीं लगा तो आप घर की लुक चेंज करके आप घर को सुंदर बना सकते हैं । पिकासो पेंटिंग या अन्‍य मास्‍टरपीसघर को डिफरेंट लुक देने के लिए आप उसमें अपनी इच्छा अनुसार पिकासो पेंटिंग लगा सकते हैं या मास्‍टरपीस से भी घर की लुक चेंज कर सकती हैं।- पेंट कलर चेंज करवाकरअगर आपको अपने रुम का पेंट पसंद नहीं है तो सबसे पहले एक थीम तय करें कि आप अपने कमरे को कैसा लुक देना चाहती हैं । इसके लिए फूलों, सीनरी, लाइट, पारंपारिक व राजस्थानी साज-सज्जा का इस्तेमाल कर घर को नया लुक दे सकती हैं आप घर में सोफा रखने की बजाय फ्लोर सिंटिंग अरेंजमेंट द्वारा भी कमरे को बेहद सुंदर बना सकती हैं ।दीवारों के लिएयदि आप सीनरी, पेंट, लैंप, कलर इनमें से किसी में भी पैसे खर्च करना नहीं चाहती तो एथनिक क्लॉथ आर्ट वर्क को भी फ्रेम करके या बिना फ्रेम के इनोवेटिव तरीके से लगा सकती हैं ।

Related Articles

Back to top button