मनोरंजन

इन फिल्मों के नाम सुनकर कानों पर रख लेंगे हाथ, छुपकर मुस्कुराने लगेंगे

भारत में बॉलीवुड सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, जहां हर साल हजारों फिल्में बनती हैं. इनमें से कुछ रिलीज होती हैं तो कुछ रिलीज ही नहीं हो पाती हैं. इसके बाद साउथ इंडियन सिनेमा में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में फिल्में बनती हैं जिसका व्यपार भी अब अरबों में होता है. बॉलीवुड और टॉलीवुड के अलावा भोजपुरी सिनेमा, बंगाल सिनेमा, पंजाबी सिनेमा, असमिया सिनेमा, मराठी सिनेमा जैसे कई अल-अलग राज्यों से जुड़े सिनेमा हैं. इन्हीं फिल्मों के तहत चलता है बी-ग्रेड फिल्में, जो अपने निर्देशन में कई ऐसे सितारों को मौका देते हैं जो मजबूर के मारे होते हैं लेकिन इनमें बहुत से ऐसे कलाकार हैं जो खुशी और नाम कमाने के लिए बी ग्रेड फिल्मं में नजर आते हैं. जब कभी भी बी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्मों का जिक्र होता है, तब हमारा दिमाग एक बेकार सी फ्लॉप फिल्म के बारे में सोचने लगता है. बिल्कुल इसी तरह की फिल्मों में आमतौर पर जबरन आपत्तिजनक सीन डाल दिए जाते हैं वो भी डबल मीनिंग के साथ तो उन्हें बी-ग्रेड फिल्मों की कैटेगरी में डालते हैं. इन B-ग्रेड फिल्मों के नाम सुनकर कानों पर रख लेंगे हाथ, इन फिल्मों के नाम इतने मनोरंजक होते हैं कि आपको मजा भी आएगा और सोचने पर आप मजबूर भी हो जाएंगे कि इनका नाम सोचता कौन होगा.

इन फिल्मों के नाम सुनकर कानों पर रख लेंगे हाथ, छुपकर मुस्कुराने लगेंगेइन B-ग्रेड फिल्मों के नाम सुनकर कानों पर रख लेंगे हाथ

आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बी-ग्रेड फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए. अगर आप फिल्मों के शौकीन है तो आपको भी लगना चाहिए कि आखिर बी-ग्रेड के नाम पर निर्देशक कैसी-कैसी फिल्में बनाते थे. सबसे ज्यादा अजीब इन फिल्मों में कास्ट स्टार को देखकर लगता है क्योंकि इनमें से कई सितारों को आपने बॉलीवुड या साउथ सिनेमा की कई ए-ग्रेड वाली सुपरहिट फिल्मों में देखा होगा. आज इन्ही ब-ग्रेड फिल्मों के नामों की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं, आपको इनके बारे में भी पता होना चाहिए कि इनके कितने अजीब नाम होते थे.

1. बीवी तुम्हारी बच्चे हमारे

2. प्यार की चीख

3. घर में हो साली तो पूरी साल दिवाली

4. अंधेरे रात में दीया तेरे हाथ में

5. एक से मेरा क्या होगा

6. जवानी की कुर्बानी

7. तंबू में बंबू

8. एक एक का काट दूंगी

9. केला

Related Articles

Back to top button